बंगाणा थाना क्षेत्र के तहत एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है। शातिरों ने महिला को 4,26,835 रुपए का चुना लगाया है। पीड़ित महिला ने अब बंगाणा पुलिस के पास अपनी रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा-420 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके व्हाट्स ऐप नंबर पर मैसेज आया था और उस विज्ञापन में कुछ डिजिटिल मार्केटिंग पाठ्यक्रम बेचे जा रहे थे। कंपनी का नाम वैभव ग्लोबल लिमिटेड है।
महिला ने बताया कि उन्होंने उसे एक वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए कहा और उसने कर दिया। रजिस्टर करने के बाद उसे एक छोटी राशि इनवेस्ट करने के लिए कहा, जिसका रिटर्न उसे वापस मिल गया। इसके बाद 4,26,835 लगा दी। अब कंपनी द्वारा उसके पैसे वापस नहीं किए जा रहे है। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।