प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को देश भर में फैले आठ प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक आयोजित की। जिसकी जानकारी देते हुए पीएम ने आज बताया कि ‘प्रगति बैठक’ 43वें संस्करण की अध्यक्षता की, जहां 7 राज्यों में 31,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बता दें कि ये प्रोजेक्ट देश के विकास और तरक्की से जुड़े हैं। जिनमें मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, दो राष्ट्रीय राजमार्ग, जल आपूर्ति एवं सिंचाई शामिल हैं। ये परियोजनाएं देश के सात राज्य बिहार, झारखंड, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात एवं महाराष्ट्र में लागू होंगी