अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी रिपब्लिकन माइक जॉनसन को तीन हफ्ते की उथल-पुथल के बाद अपने अध्यक्ष के रूप में चुना है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 11 वोट से मात दे दी है. इसके साथ ही अमेरिकी संसद के प्रतिनिधिसभा के स्पीकर के चयन की ऊहापोह खत्म हो गई है.
इसके बाद माइक जॉनसन ने शपथ भी ग्रहण कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 220 के मुकाबले 209 वोटों ने तीसरे कार्यकाल के कांग्रेसी माइक जॉनसन (51) को स्पीकर की कुर्सी पर पहुंचा दिया है.
बता दें कि स्पीकर की कुर्सी 3 अक्टूबर को केविन मैक्कार्थी को डेमोक्रेट के साथ समझौते से नाराज रिपब्लिकन द्वारा बाहर कर दिए जाने के बाद से खाली थी. जिससे आंशिक सरकारी शटडाउन टल गया. इसके बाद के हफ्तों में, सदन पर सीमित नियंत्रण रखने वाले रिपब्लिकन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा समर्थित लुइसियाना के वकील जॉनसन पर फैसला करने से पहले तीन संभावित प्रतिस्थापनों पर विचार किया और खारिज कर दिया है.
2016 में पहली बार चुने गए माइक जॉनसन दशकों में सबसे कम अनुभवी हाउस स्पीकर होंगे. उन्हें 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद 126 हाउस रिपब्लिकन द्वारा उन राज्यों में चुनाव परिणामों को पलटने के लिए सुप्रीम कोर्ट से असफल अपील के लेखक के रूप में जाना जाता है, जहां ट्रम्प हार गए थे. जॉनसन ने अपने नामांकन के तुरंत बाद उस प्रयास के बारे में एक सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, जबकि अन्य रिपब्लिकन ने यह पूछने वाले रिपोर्टर की आलोचना की और उसे परेशान किया है.