हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि सोते और जागते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मेरी ही याद आती है। धर्मपुर दौरे पर जाते हुए बलद्वाड़ा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुबह जागते और रात को सोते हुए उन्हें हम ही याद आते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को बताना चाहिए कि 11 महीने में उन्होंने मंडी के लिए क्या किया है। जयराम ने अगर हमने मंडी के लिए काम नहीं किया होता, तो 10 में से 9 सीटें भाजपा नहीं जीतती। उन्होंने कहा कि सीएम को सार्वजनिक मंच से बात कहते हुए शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए और शालीनता से अपनी बात रखनी चाहिए। हिमाचल में भी इस बार कांग्रेस ने झूठी गारंटियां दी और सरकार बनते ही विकास करने के बजाय बदले की भावना से काम किया और 10 महीने में ही हजारों कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया। इस सरकार ने मात्र 10 महीने में ही 10 हजार करोड़ रुपए का ऋण ले लिया, लेकिन एक भी विकास कार्य नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मंडी में आकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने कुछ नहीं किया, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि जिस जगह से सुखविंदर सिंह सुक्खू ये आरोप लगाए थे, उससे कुछ कदम दूरी पर ही पूर्व सरकार ने प्रदेश का दूसरा सरदार पटेल विश्वविद्यालय खोला है, जिसको वह बंद करने के कगार पर पहुंचा चुके हैं। मंडी के डिग्री कालेज में 45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले वल्लभ महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य भाजपा ने शुरू करवाया था, लेकिन आज वह रुका पड़ा है। इस अवसर पर उनके साथ सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और दिलीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
जयराम ने कहा कि सीएम सुक्खू का हेलिकाप्टर जिस हेलीपोर्ट पर उतरा था, वह भाजपा ने बनाया था। शिवधाम का काम भाजपा सरकार के समय शुरू हुआ, लेकिन उसे भी प्रदेश सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। यह किस्मत की बात है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी थोड़े से वोटों के अंतर से जीत गई और सुक्खू मुख्यमंत्री बन गए, मगर यह दौर ज्यादा लंबा चलने वाला नहीं हैं। आने वाला समय कठिन होगा।