देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठों में शरद नवरात्र में श्रद्धालुओं के चढ़ावे से खूब धन वर्षा हुई है। शरद नवरात्र मेले के दौरान सबसे अधिक चढ़ावा नयनादेवी मंदिर न्यास को प्राप्त हुआ है। नयनादेवी मंदिर में एक करोड़ 14 लाख 21 हजार 698 रुपए नकद चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। प्रदेश सहित देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु मां के चरणों में दिल खोलकर चढ़ावा अर्पित कर रहे हैं। प्रदेश के चार शक्तिपीठों में बजे्रश्वरी देवी, ज्वालामुखी, नयनादेवी तथा छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं द्वारा मां के चरणों में नवरात्र मेले में तीन करोड़ 40 लाख 31 हजार 961 रुपए का धन अर्पित किया है। वहीं, चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र के चढ़ावे की गणना की जानी है। इसके अलावा प्रदेश के चार शक्तिपीठों में नवरात्र में 303 ग्राम 96 मिली सोना एवं 28 किलो 189 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। शक्तिपीठों में शरद नवरात्र मेले में 12.72 लाख श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया है। प्रदेश के शक्तिपीठों में नवरात्र मेले के लिए पुलिस विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।
प्रदेश के विभिन्न शक्तिपीठों में शरदीय नवरात्र में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आए 12 लाख 72 हजार 042 श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर अपना शीश नवाया। मंदिर न्यास ज्वालामुखी में शरद नवरात्र में 69 लाख 20 हजार 896 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। मंदिर अधिकारी अनिल सोंधी ने बताया कि श्रद्धालुओं की ओर से मां को चढ़ाए गए चढ़ावे में मंदिर न्यास को नवरात्र में 14 ग्राम सोना एवं पांच किलो 341 ग्राम चांदी अर्पित की गई है। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी में श्रद्धालु़ओं ने मां के चरणों में शरद नवरात्र में 87 लाख 96 हजार 948 रुपए का धन अर्पित किया है। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को नवरात्र में 1.6 ग्राम सोना एवं पांच किलो 355 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। वहीं, कांगड़ा स्थित ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने शरद नवरात्र में मां के चरणों में 68 लाख 92 हजार 419 रुपए का धन अर्पित किया है। इसके अलावा मंदिर न्यास श्रीनयनादेवी को शरद नवरात्र में एक करोड़ 14 लाख 21 हजार 698 रुपए चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि नवारात्रों में श्रद्धालुओं ने 288 ग्राम 90 मिली सोना एवं 17 किलो 493 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की है।