इतिहास के पन्नों में 26 अक्टूबर के दिन भारत और विश्व में घटी ऐसी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनायों का जिक्र है जिनके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है। कई बार आपने भी इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा जिसका संबंध 26 अक्टूबर के इतिहास से संबधित रहा होगा। जानते हैं कि 26 अक्टूबर को देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कौन -कौन सी खास घटनाएं हुईं थी।
1774 – फिलाडेल्फिया में अमेरिका की पहली महाद्वीपीय कांग्रेस स्थगित हुई ।
1858 – एच.ई. स्मिथ ने वॉशिंग मशीन का पेटेंट कराया था ।
1905 – नॉर्वे ने स्वीडन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी ।
1934 – महात्मा गांधी के संरक्षण में अखिल भारतीय ग्रामीण उद्योग संघ की स्थापना की थी ।
1943 – कलकत्ता (तत्कालीन कोलकाता) में हैजे की महामारी से अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में 2155 लोगों की मौत हुई थी ।
1947 – राजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर काे भारत में विलय करने पर सहमत हुए थे ।
1950 – संत मदर टेरेसा ने कलकत्ता में चैरिटी मिशन की स्थापना की थी ।
1951 – विंस्टन चर्चिल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे ।
1969 – चांद पर कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग और एडविन एल्ड्रिन मुंबई आये थे ।
1975 – मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात अमेरिका की आधिकारिक यात्रा करने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बने थे ।
1976 – त्रिनिदाद एंड टोबैगो गणराज्य को ब्रिटेन से आजादी मिली थी ।
1980 – इजरायल के राष्ट्रपति यित्झाक नावोन मिस्र की यात्रा करने वाले पहले इजरायली राष्ट्रपति बने थे ।
1994 – इस्रायल और जार्डन के बीच अरावा क्रासिंग पर बहुप्रतीक्षित शांति संधि सम्पन्न हुआ था ।
1999 – उच्चतम न्यायालय ने आजीवन कारावास की अवधि 14 वर्ष तय की थी ।
2001 – जापान ने भारत और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लगे प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की थी ।
2005 – वर्ष 2006 को भारत-चीन मैत्री वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया था ।
2006 – इस्रायल में एक मंत्री ने भारत से बराक सौदे पर जांच की मांग की थी ।
2007 – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का महत्त्वपूर्ण यान डिस्कवरी अंतर्राष्ट्रीय स्पेश स्टेशन पर सफलतापूर्वक उतरा। अमेरिका ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स तथा वहाँ के बैंकों पर प्रतिबन्ध लगाया था ।
2012 – बर्मा में हिंसक झड़पों में 64 लोगों की मौत हुई थी ।
2015 – उत्तर पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप से 398 लोगों की मौत, 2536 घायल हुआ था ।
26 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति
2002 – जेरेमी लालरिनुंगा भारत के भारोत्तोलक खिलाड़ी का जन्म हुआ।
1937 – हृदयनाथ मंगेशकर हिंदी सिनेमा के दिग्गज और मशहूर संगीतकार का जन्म हुआ।
1934 – जे. डी. रमबई मेघालय के नौवें मुख्यमंत्री का जन्म हुआ।
1933 – एस. बंगरप्पा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ तथा कर्नाटक के भूतपूर्व 12वें मुख्यमंत्री का जन्म हुआ।
1924 – ठाकुर प्रसाद सिंह भारत में नवगीत विधा के कवियों में से एक का जन्म हुआ।
1971 – प्रीति सिंह भारतीय साहित्यकार, उपन्यासकार एवं सम्पादिका का जन्म हुआ
1923 – राम प्रकाश गुप्ता ‘भारतीय जनता पार्टी’ के प्रसिद्ध नेता तथा उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल का जन्म हुआ।
1920 – मधुकर दिघे भारतीय राजनीतिज्ञ का जन्म हुआ।
1890 – गणेशशंकर विद्यार्थी स्वाधीनता संग्राम में गणेशशंकर विद्यार्थी का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा का जन्म हुआ।
1886 – गोदावरीश मिश्र उड़ीसा के प्रसिद्ध समाज सुधारक, साहित्यकार और सार्वजनिक कार्यकर्ता का जन्म हुआ।
26 अक्टूबर को हुए निधन
1947 – लॉर्ड लिटन द्वितीय बंगाल के ब्रिटिश गवर्नर (1922-27 ई.) और मंचूरिया का निधन हुआ।
1955 – डी. वी. पलुस्कर, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक का निधन हुआ।
1981 – दत्तात्रेय रामचन्द्र बेंद्रे भारत के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और साहित्यकार का निधन हुआ।
2000- मन्मथनाथ गुप्त प्रमुख क्रान्तिकारी तथा लेखक का निधन हुआ।
1956 – बलराज भल्ला प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा महात्मा हंसराज के पुत्र का निधन हुआ।