वर्ल्ड कप के 24वें मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्ट़ेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार की दावेदारी की दिशा में आगे बढ़ते हुए नीदरलैंड्स को 309 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया. जब लक्ष्य सामने चार सौ का हो, तो इंग्लैंड के क्या हाल हुए थे, यह सभी ने देखा. फिर यह टीम तो नीदरलैंड्स थी. जाहिर हैं कि स्कोरबोर्ड पर विशाल लक्ष्य टंगते ही यह टीम भी मानसिक रूप से हार गई थी. और इसकी पूरी-पूरी पुष्टि लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हुई. नीदरलैंड्स का पहला विकेट 28 पर क्या गिरा कि नियमित अंतराल पर विकेट गिरते ही रहे. नीदरैंड्स की हालात कैसी होगी, यह आप इससे समझ सकते हैं कि सबसे ज्यादा 25 रन भारतीय मूल के विक्रमजीत सिंह ने बनाए. उनके बाद चार बल्लेबाज दहाई की संख्या छूने के बावजूद 15 का भी आंकड़ा नहीं छू सके. और पूरी टीम 21 ओवरों में 90 रन पर सिमट गई. सबसे ज्यादा चार विकेट लेग स्पिनर एडम जंपा ने लिए, तो मिचेल मार्श ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. स्टार्क, हैजलवुड और कमिंस को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कमाल करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बनाए हैं. नीदरलैंड्स को ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का टारगेट दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली. वॉर्नर 104 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर मैक्सवेल 106 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल ने 40 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया जो. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. मैक्सवेल ने एडन मार्करम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मार्करम ने 49 गेंद पर वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कमाल किया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.