पिछले 18 दिनों से जारी जंग में गाजा में रहने वाले लाखों फिलिस्तीनी नागरिक हमले की चपेट में हैं और भोजन, चिकित्सा समेत अन्य मूलभूत जरूरतें उन तक नहीं पहुंच पा रहीं। इस बीच भारत ने गाजा को जरूरी सामान भेजा है। संयुक्त राष्ट्र में उप स्थायी प्रतिनिधि (डीपीआर) राजदूत आर रवींद्र ने बताया कि भारत ने गाजा पट्टी में 38 टन भोजन और महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण भेजे हैं। साथ ही कहा कि हम शांति बहाली के लिए आवश्यक स्थितियां बनाने और सीधी बातचीत को फिर से शुरू करने की दिशा में काम करने का भी आग्रह करते हैं।