अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक अशोक गाडगिल को राष्ट्रीय पदक से किया सम्मानितअमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक अशोक गाडगिल को राष्ट्रीय पदक से किया सम्मानित
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक अशोक गाडगिल को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस नेशनल मेडल से सम्मानित किया. उन्हें ये पदक विश्व भर के समुदायों को जीवन-निर्वाह संसाधन प्रदान करने के लिए दिया गया. गाडगिल, यूसी बर्कले में सिविल और पर्यावरण इंजीनियरिंग के प्रोफेसर एमेरिटस भी हैं. उन्होंने विकासशील दुनिया की कुछ सबसे मुश्किल समस्याओं के लिए कम लागत वाले समाधान विकसित किए हैं, जिनमें सेफ ड्रिंकिंग वाटर टेक्नोलॉजी, एनर्जी एफिशिएंट स्टोव और एफिशिएंट इलेक्ट्रिक लाइटनिंग बनाने के तरीके शामिल हैं. वो ऐसे आविष्कारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिन्हें व्यापक रूप में अपनाया जा सके. उनकी परियोजनाओं ने 100 मिलियन से ज्यादा लोगों की मदद की है.
गाडगिल एनर्जी एफिशिएंसी, इनडोर एयर और पोल्यूटेंट फ्लो की कम्प्यूटेशनल फ्लूड डायनामिक्स के निर्माण में भी विशेषज्ञ हैं. दिवंगत बर्कले लैब के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एमेरिटस आर्ट रोसेनफेल्ड के बाद, वो इस पदक से सम्मानित होने वाले लैब के दूसरे व्यक्ति हैं, जो देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है. ये पुरस्कार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका के लीडिंग इनोवेटर्स को देते हैं. गाडगिल के साथ 12 और लोगों को भी सम्मानित किया गया. गाडगिल ने बॉम्बे विश्वविद्यालय (अब मुंबई), द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर से फिजिक्स में डिग्री हासिल की और यूसी बर्कले से अपनी पीएचडी पूरी की.