हिमाचल प्रदेश में सिद्ध बाबा बालक नाथ ट्रस्ट ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर में पवित्र गुफा की सीढ़ियों और मंच को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट के आयुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर में पवित्र गुफा की सीढ़ियों एवं चबूतरे को चौड़ा करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह काम पूरा होने के बाद बाबा के भक्त आसानी से गुफा के दर्शन कर सकेंगे और उन्हें लंबे समय तक लाइनों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा एडीबी प्रोजेक्ट की मंजूरी के बाद बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर के कायाकल्प की बड़ी योजना पर भी काम शुरू हो जाएगा। इस मंदिर में हर साल भारत और विदेश के सभी हिस्सों से सत्तर लाख से अधिक लोग आते हैं। बाबा बालक नाथ भगवान शिव के बड़े पुत्र भगवान कार्तिकेय के अवतार हैं और उन्हें भगवान के रूप में पूजा जाता है।