सेंसर बोर्ड ने गैर हिंदी भाषी फिल्मों के निर्माताओं को बड़ी राहत देते हुए हिंदी में डब फिल्मों को मुंबई में ही सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त करने की अनिवार्यता को रद्द कर दिया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने नई अधिसूचना जारी की है, जिसमें हिंदी में डब होने वाली फिल्में वहीं से सेंसर होगी, जहां फिल्में बनी हैं। उदाहरण के लिए बता दें कि अब तमिल में बनी फिल्म के हिंदी डब संस्करण को चेन्नई में ही प्रमाण पत्र मिल जाएगा। वहीं, निर्माताओं ने सीबीएफसी के इस फैसले का स्वागत किया है।