इजरायल और हमास के युद्ध के बीच भारत ने अपने नागरिकों को तेल अवीव से निकालने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ शुरू किया था. भारत सरकार की छठी स्पेशल फ्लाइट दो नेपाली नागरिकों समेत 143 लोगों को लेकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है.
भारत सरकार ने इजरायल में फंसे उन लोगों की वापसी की सुविधा के लिए बीते 12 अक्टूबर को ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया था, जो 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों द्वारा इजरायली शहरों पर हमलों के बाद घर लौटना चाहते थे.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि इजरायल से आने वाली इस फ्लाइट में दो नेपाली नागरिक और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं.
तेल अवीव से आने वाले इन यात्रियों का स्वागत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया. तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, “ऑपरेशन अजय जारी है. तेल अवीव से दिल्ली के लिए छठी फ्लाइट उड़ान भर चुकी है. दूतावास सभी यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की कामना करता है.”
इससे पहले ‘ऑपरेशन अजय’ के जरिए पिछली पांच चार्टर्ड उड़ानों में 1200 से अधिक लोग इजरायल से लौटे थे. इससे पहले बीते मंगलवार को 18 नेपाली नागरिकों को लेकर स्पेशल उड़ान दिल्ली पहुंची थी.
बता दें कि हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला बोल दिया था. गाजा पट्टी की ओर से इजरायल पर 20 मिनट में करीब 5 हजार रॉकेट दाग दिए गए. इसके अलावा सीमा से सटे इलाकों में हमास के लड़ाके घुस गए और करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया. हमास के इस हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इनमें 306 सैनिक शामिल हैं.
हमास के इस हमले की जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने अपनी सीमा में घुसे लड़ाकों को मार गिराया. इसके अलावा गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर जमकर बमबाजी और एयरस्ट्राइक की. इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 4,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में करीब 1500 बच्चे शामिल हैं. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इस युद्ध की वजह से अबतक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने पलायन किया है.