हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के कुमारसेन में एक सेब कारोबारी से दो करोड़ 17 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त कारोबारी ने दो लोगों पर ठगी का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत ठगी का शिकार हुए पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इससे पहले सेब ठगी के मामलों को सुलझाने के लिए गठित की गई एसआईटी के पास भी पीडि़त ने गुहार लगाई थी, लेकिन समस्या हल न होने के चलते अब फिर से पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुमारसैन में प्रेम प्रकाश निवासी गांव नून तहसील कुमारसैन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह कैंथला मोड़ नारकंडा में वर्ष 2016 से 2018 तक रजनीश शर्मा व उसके चाचा जगदीश शर्मा के साथ सेब कमीशन एजेंट का काम करता था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके साथ दो करोड़ 17 लाख रुपए की हेराफेरी हुई है। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।