राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत 83 नेताओं के नाम शामिल हैं। राजे को झालरापाटन से चुनाव में उतारा गया है। वहीं पार्टी आलाकमान ने इस बार नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल दी है। उन्हें चूरू की बजाय इस बार तारानगर से टिकट दी गई है। वहीं जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक नरपत सिंह राजवी को अब चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया गया है।
बता दें कि नरपत सिंह की जगह पर दिया कुमारी को टिकट दिया गया था। जिसके बाद नरपत सिंह के समर्थक विरोध कर रहे थे। अब उन्हें दूसरी सीट से टिकट देकर डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास माना जा रहा है। इसके साथ ही पार्टी ने बीजेपी ने दूसरी सूची में अम्बेर से सतीश पुनिया सांगानेर से भजनलाल शर्मा को मौका दिया है। वहीं हाल ही में कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली ज्योति मिर्धा को पार्टी ने नागौर से उम्मीदवार बनाया है।
अभी तक कहा जा रहा था कि पार्टी आलाकमान वसुंधरा राजे से नाराज चल रहा है। माना जा रहा था टिकट बंटवारे में भी उनकी नहीं चलेगी, लेकिन सूची देखकर ऐसा प्रतीत नहीं होता है। बीजेपी इस दूसरी सूची में वसुंधरा कैंप के कई नेताओं को टिकट मिला है। जिसमें प्रताप सिंह सिंघवी, अशोक डोगरा, नरपत सिंह राजवी, श्रीचंद कृपलानी, कालीचरण सराफ, कैलाश वर्मा, सिद्धि कुमारी, हेम सिंह भड़ाना, अनिता भदेल, कन्हैया लाल का नाम शामिल हैं। इसके साथ ही वसुंधरा राजे की एक और वफादार सिद्धि कुमारी को टिकट मिला हैं जो बीकानेर के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
राजस्थान में एक ही चरण में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके साथ ही इन चुनाव के परिणाम को अन्य 4 राज्यों के साथ 3 दिसंबर को घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी। इसके बाद उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 7 नवंबर को नामांकन की जांच की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर होगी। 25 नवंबर को मतदान होगा और वहीं, 3 दिसंबर को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा।
Tags: NULL