तमाम बाधाओं और चुनौतियों से पार पाते हुए इसरो ने गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया है। स्पेस एजेंसी ने यान का पहला ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 और टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइंट (टीवी-डी1) भी कहा जा रहा है। टीवी-डी1 बूस्टर की मदद से इसकी लॉन्चिंग की गई थी। क्रू एस्केप मॉड्यूल लॉन्च के बाद अंतरिक्ष में पहुंचा और फिर सही-सलामत बंगाल की खाड़ी में उतर गया।