भारतीय नौसेना को विध्वंसक जहाज इम्फाल की सौगात मिली है। शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने इसे विकसित किया है। प्रोजेक्ट 15बी क्लास गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर का तीसरा स्टील्थ डिस्ट्रॉयर ‘इम्फाल’ नौसेना को दिया गया है। इस पोत में स्वदेशी स्टील डीएमआर 249ए का इस्तेमाल किया गया है। इसकी लंबाई 164 मीटर है और इसका डिस्प्लेसमेंट 7500 टन से ज्यादा है। वहीं, नौसेना का कहना है कि ये पोत ‘बराक-8’ मिसाइलों से लैस है, जोकि सतह से सतह पर मार कर सकती हैं और सतह से हवा में भी दुश्मकों को उड़ा सकती हैं।