हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिला के शक्तिपीठों की यात्रा करवाने के लिए निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। 21 अक्तूबर को धर्मशाला बस स्टैंड से लग्जरी बस सेवा को शुरू किया जा रहा है। ऊना के चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी शक्तिपीठ के लिए चलाई जा रही इस बस सेवा को एचआरटीसी के एमडी रोहन ठाकुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। एचआरटीसी की माने तो लोगों को साधारण किराए में मां चिंतपूर्णी और ज्वालामुखी के दर्शन करवाए जाएंगे। दोनों शक्तिपीठों में दर्शन करवाने के बाद लग्जरी बस श्रद्धालुओं को वापस धर्मशाला पहुंचाएगी।
यहां से तीसरा शक्तिपीठ मां चामुंडा भी साथ ही है। ऐसे में एचआरटीसी ने तीनों शक्तिपीठों को जोडऩे के लिए एक धार्मिक सर्किट बनाने की योजना पर काम किया है। बस धर्मशाला से सुबह आठ बजे चिंतपूर्णी के लिए रवाना होगी। इस पूरे रूट का किराया प्रति यात्री 400 रुपए रहेगा। प्रथम दर्शन सेवा योजना के तहत कांगड़ा और ऊना जिला स्थित दो बड़े शक्तिपीठों के लिए परिवहन निगम लग्जरी बस सेवा के शुभारंभ पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री ने आना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा रद्द हो गया है।