भारत और कनाडा में राजनयिक विवाद के बीच कनाडा के 41 राजनयिकों ने भारत छोड़ दिया है। इस बात की पुष्टि कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने की। दरअसल, अलगाववादी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के अनर्गल आरोप भारत सरकार पर लगाने के बाद से ही दोनों देशों में राजनयिक विवाद है। भारत ने ट्रूडो के गैर जिम्मेदाराना बयान पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। साथ ही कनाडा के कई राजनयिकों को 20 अक्टूबर तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया था। इसी बीच अब जाकर 41 कनाडाई राजनयिकों ने भारत छोड़ा है।