पीडब्ल्यूडी में प्रमुख अभियंता (ईएनसी प्रोजेक्ट) की तैनाती फंस गई है। बीते करीब बीस दिन से यह पद खाली है, लेकिन यहां नए अधिकारी का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि 30 सितंबर को ईएनसी प्रोजेक्ट दीपक शर्मा सेवानिवृत्त हो गए थे। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हो गया है। ईएनसी प्रोजेक्ट के पास मुख्य रूप से गुणवत्ता की निगरानी का कार्यभार रहता है। प्रदेश भर में जो भी काम लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पूरे किए जा रहे हैं, उसकी जांच ईएनसी प्रोजेक्ट के माध्यम से ही पूरी होती है। अब प्रमुख अभियंता का पद खाली होने की वजह से इन कामों पर ब्रेक लग गई है। पीडब्ल्यूडी के अंदर चल रहे घमासान की बात करें, तो इस पद को लेकर फिलहाल दो अधिकारियों के बीच खींचतान चल रही है और इनमें से एक की तैनाती होना तय है।
हालांकि पूरे प्रकरण पर राज्य सरकार को ही आखिरी फैसला लेना है। फिलहाल जिन अधिकारियों का नाम इस पद के लिए चल रहा है, उनमें पहले नंबर पर कांगड़ा जोन के मुख्य अभियंता एनपी सिंह हैं। एनपी सिंह प्रदेश के दूसरे सभी अधिकारियों से वरिष्ठ हैं और इसी आधार पर वह इस पद के लिए दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं। हालांकि हमीरपुर जोन के मुख्य अभियंता जितेंद्र सिंह भी ईएनसी प्रोजेक्ट के पद के लिए कतार में हैं, लेकिन एनपी सिंह को यहां वरिष्ठता का लाभ मिलता है, तो जितेंद्र सिंह के हाथ से यह अवसर निकल जाएगा। उधर, पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि ईएनसी प्रोजेक्ट का पद भरने का फैसला जल्द ही लिया जा सकता है। इस पद को भरने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।