हिमाचल प्रदेश के जिले मंडी में पुलिस ने चिट्टा माफिया पर शिकंजा कसते हुए तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद एक होटल पर रेड मारी, जिसके बाद दिल्ली के दो चिट्टा तस्करों के संग एक स्थानीय युवक को पकड़ा है। पुलिस को मौके से 9.02 ग्राम चिट्टा और तराजू भी मिला है।
पुलिस ने तीन युवाओं को गिरफ्तार करने के बाद चिट्टा व तराजू को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर दिया है। पकड़े गए युवको की पहचान मृत्युजंय रोहिला उम्र 24 साल निवासी दिल्ली और गाजियाबाद के तनुज तोमर उम्र 28 साल के रूप में हुई है, जबकि स्थानीय आरोपी की पहचान चंद्रमणि उर्फ विक्की पुत्र गंगा राम गांव डाकघऱ बल्हड़़ा तहसील बलद्वाड़ा मंडी उम्र 27 वर्ष के रूप में की गई है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 व 29 में मुकदमा दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत में पेश करने के बाद इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।