हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में 100 करोड़ लागत की आधुनिक सीवरेज प्रणाली स्थापित की जाएगी। इस बाबत टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही तय औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी उसके बाद इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। इससे शहर की सीवरेज प्रणाली सुदृढ़ होगी। बिलासपुर दौरे पर आए सीएम ने शाम के वक्त शिमला लौटते समय लुहणू मैदान में पत्रकारों के साथ बातचीत में यह बात कही। पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सवाल के जबाव में सीएम ने कहा कि निश्चित रूप से इन सभी राज्यों में कांगे्रस रिकार्ड जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी क्योंकि भाजपा के प्रति जनता में गुस्सा और आक्रोश है।
इससे पहले हिमाचल व कर्नाटक राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी है। ऐसे में जनता पांच राज्यों के चुनाव में भी भाजपा को सबक सिखाएगी। राज्य में आई आपदा पर किए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि बेहतर होता बीजेपी के विधायक और सांसद इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने व विशेष पैकेज जारी करने का प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आग्रह करते, मगर बीजेपी नेताओं ने ऐसा नहीं किया।