आईसीसी विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबला में टीम इंडिया ने 7 विकेट से बांग्लादेश को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन स्कोर बनाया। भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 66 रन बनाए। तंजीद हसन ने भी 51 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से सिराज, बुमराह और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। कुलदीप और शार्दुल को 1-1 सफलता मिली। विराट कोहली ने छक्के से शतक पूरा किया और मैच खत्म किया। उन्होंने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए। टीम इंडिया ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाए। कोहली का वर्ल्ड कप में चेज करते हुए यह पहला शतक था। कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए। केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में बांग्लादेश की कप्तानी शाकिब अल हसन की जगह नजमुल हुसैन शान्तो ने कप्तानी की। शाकिब इंजरी की वजह से नहीं खेले। वहीं बीच मैच में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। वह सिर्फ 3 ही गेंद डाल पाए। टीम इंडिया अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड की टीम 4 में से 4 मैच जीतकर पहले नंबर पर है। कीवी टीम रन रेट में आगे हैं। दोनों टीमों का आमना-सामना रविवार,22 अक्टूबर को होगा। भारत बनाम बांग्लादेश मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।