यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में 497 करोड़ लागत की लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज कोई व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पुख्ता व्यवस्था की है कि हर व्यक्ति को राशन मिले। पढ़ाई के साथ-साथ सफाई की व्यवस्था हो सके और कमाई के साथ-साथ उत्तम स्वास्थ्य की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि देश में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। अब नया भारत बन रहा है।