श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के विकास में अब धन की कमी नहीं होगी। अब दुनिया भर के श्रद्धालु इस कार्य के लिए दान दे सकेंगे। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राम मंदिर के निर्माण के लिए विदेशी स्रोतों से चंदा प्राप्त करने की अनुमति दे दी है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह धन दिल्ली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में न्यास के बैंक खाते में जमा कराया जा सकता है। बता दें कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 20-24 जनवरी के बीच हो सकती है।