हिमाचल में लोकसभा चुनाव के कारण फाइनांस सेक्रेटरी को बदलना पड़ा है। मनीष गर्ग की जगह अब प्रधान सचिव देवेश कुमार राज्य के नए फाइनेंस सेक्रेटरी होंगे। 1998 बैच के आईएएस देवेश कुमार के पास अभी शहरी विकास, टीसीपी और टूरिज्म आदि डिपार्टमेंट थे। इनके साथ अब वित्त विभाग भी वह संभालेंगे। दरअसल, हिमाचल सरकार को फाइनेंस सेक्रेटरी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग से एक चिठी आई थी। इसमें निर्देश दिए गए थे कि राज्य सरकार मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को फाइनेंस एंड प्लानिंग के अतिरिक्त कार्यभार से रिलीव करे। इसके लिए 20 अक्टूबर की डेडलाइन भी दी गई थी।
यही वजह है कि राज्य सरकार को अब फाइनेंस सेक्रेटरी के पद के लिए किसी और सीनियर अफसर की तलाश थी। 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष गर्ग भारत सरकार में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। हिमाचल वापस लौटने के बाद अचानक बदली परिस्थितियों में इन्हें भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करना पड़ा था। इसके बाद अफसरों की कमी की सूरत में राज्य सरकार ने इन्हें राज्य सचिवालय में भी फाइनेंस सेक्रेटरी का जिम्मा दिया था। फाइनेंस में हालांकि फाइनेंस सेक्रेटरी डॉक्टर अभिषेक जैन को भी नियुक्त किया है, लेकिन वित्त विभाग को संभालने के लिए सीनियर अफसर की जरूरत थी।