गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट का फिलस्तीनी सरकार लगातार इजरायल पर आरोप लगा रही है। इस बीच, अमेरिका ने इजरायल का पक्ष लिया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है।
व्हाइट हाउस ने खुफिया तस्वीरों और सूत्रों से मिली सूचनाओं के आधार पर कहा कि जांच से संकेत मिला है कि गाजा के अस्पताल में मंगलवार को हुए घातक विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है। बता दें, अमेरिका का यह बयान बुधवार को उसी दिन आया, जब राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी यात्रा के दौरान इजरायल के साथ एकजुटता दिखाई है।
गौरतलब है, फिलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अल-अहली अस्पताल में मंगलवार देर रात हुए भीषण विस्फोट में 471 लोगों की मौत हो गई, जबकि 314 अन्य घायल हो गए है।
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिकी सरकार का आकलन है कि गाजा पट्टी के अल अहली अस्पताल में कल हुए विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है।’ उन्होंने खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि गाजा पट्टी में कुछ आतंकियों का मानना है कि विस्फोट फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा किए गए गलत रॉकेट या मिसाइल लॉन्च के कारण हुआ था। उन्होंने आगे कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं कि क्या हमले में इस्लामिक जिहाद का हाथ था।’
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 13 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक करीब 5000 लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1400 से ज्यादा है। उधर गाजा पट्टी में हुई बमबारी में 3500 की मौत हो चुकी है। इनमें एक बड़ा आंकड़ा मंगलवार को अस्पताल में हुए धमाके में मारे जाने वाले लोगों का है। इस बीच गुरुवार को वेस्ट बैंक में इजरायली बलों और फलस्तीनियों के बीच झड़प हो गई। बताया गया है कि इजरायल के कुछ सैनिक जब हमास के संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रहे थे, उसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो युवकों समेत तीन फलस्तीनियों की जान चली गई है।