प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन प्राइमरी और मिडल स्कूलों में खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने दिसंबर माह में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर स्कूलों में खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। नवंबर और दिसंबर के दौरान गैर शिक्षण गतिविधियों नहीं करने के लिए कहा गया है। शिक्षा निदेशालय से जारी अधिसूचना में कहा है कि दिसंबर में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। इसके अलावा अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं भी दिसंबर के पहले सप्ताह में होंगी। ऐसे में स्कूलों में नवंबर और दिसंबर के दौरान खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां न आयोजित की जाएं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेशों में कहा गया है कि ऐसी कोई भी गतिविधि न की जाए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो। स्कूलों में नवंबर और दिसंबर महीने के दौरान पूरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
मंडी सरकार पटेल विश्वविद्यालय ने कला संकाय प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कला संकाय में बीटीसी कालेज बनीखेत की काजल 9.25 एसजीपीए लेकर टॉप रही है। विश्वविद्यालय ने जून महीने में कला संकाय प्रथम वर्ष की परीक्षा ली थी, जिसमें 16019 विद्यार्थी बैठे थे। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणाम में अब 65 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिए पदोन्नत किया गया है। हालांकि परीक्षा परिणाम में मात्र 24 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही सभी विषयों में पास हो सके हैं। परीक्षा परिणाम में गवर्नमेंट कालेज पनारसा की मधू 9.22 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर और बीटीसी डीएवी कालेज बनीखेत की ही दीक्षिता गुप्ता 9.18 एसजीपीए लेकर तीसरे स्थान पर रही है। विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर प्रोफसर अनुपमा सिंह ने बताया कि कला संकाय प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।