हिमाचल प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों से पूर्व रूठों को मनाने में जुट गई है। गुपचुप तरीके से बंद कमरों में बैठकों का दौर वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में हमीरपुर के एक पैलेस में पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए एक मैराथन बैठक चली। हालांकि इस बैठक से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बैठक में 70 से 80 भाजपा के वे पुराने और कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहे, जो किसी न किसी बात को लेकर संगठन से नाराज चल रहे थे, पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने इस बैठक में मुखिया की भूमिका निभाते हुए नाराज चल रहे लोगों को एकजुट करने का प्रयास भी किया। लोकसभा चुनावों की इस बेला में उनकी नाराजगी पार्टी के लिए घातक साबित हो सकती है, ऐसे में संगठन किसी भी तरह का रिस्क इस वक्त नहीं लेना चाहेगा।
बैठक में सभी मंडलों के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष के अलावा जिला के वर्तमान और पूर्व अध्यक्षों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। विदित रहे कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और केंद्र में मंत्री अनुराग ठाकुर लगातार चार बार इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं, प्रदेश के तीन अन्य संसदीय क्षेत्रों में से दो में भी मौजूदा समय में भाजपा के ही सांसद हैं। हालांकि पार्टी ने पिछली बार चारों सीटों पर कब्जा किया था, लेकिन उपचुनाव में मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रही प्रतिभा सिंह ने जीत हासिल की थी। इस बार भाजपा एक बार फिर से चारों सीटों पर जीत के सपने संजो रही है, लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए पार्टी को पहले अपने कुनबे को एकजुट करना होगा।