हिमाचल प्रदेश के उपमंडल चौपाल की ननाहर पंचायत के तहत गागना गांव में अग्निकांड की घटना में एक स्लेटपोश मकान जलकर राख के ढेर में तबदील हो गया। जानकारी के अनुसार गागना गांव निवासी साहिल पुत्र जगदीश के कष्टनिर्मित स्लेटपोश मकान में करीब दो बजे अचानक आग लग गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, परंतु आग लगने का कारण फिलहाल बिजली का शार्ट सर्किट माना जा रहा है। दुखद यह है कि घर के सदस्य इस अग्निकांड में तन पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा पाए। आग की लपटें देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू का प्रयास किया, परंतु आग इस कद्र विकराल रूप ले चुकी थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका। जानकारी के अनुसार साहिल के पुश्तैनी मकान में अग्निकांड से परिवार बेघर हो गया है।
यह मकान लकड़ी व पत्थर का बना था जिसमें तीन कमरे थे, जो कि आग लगने के कुछ ही घंटों में खाक हो गए। हालांकि प्रशासन की ओर से एसडीएम चौपाल नरायण सिंह ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है, परंतु प्रभावित परिवार के समक्ष सबसे बड़ा सवाल यह है कि सर्द रातें खुले आसमान के नीचे कैसे कटेगी। पीडि़त परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। एसडीएम चौपाल नरायण सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से पीडि़त परिवार को दस हजार रुपए नकद तथा कंबल व तिरपाल प्रदान किए है।