अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में इस बार बालीवुड व पंजाबी कलाकारों की धूम रहेगी। दशहरा उत्सव समिति ने सभी सात स्टार नाइट के लिए स्टार गायकों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें से छह सांस्कृतिक संध्याएं बालीवुड व पंजाबी गायकों के नाम होगी, जबकि अंतिम सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक कलाकारों के नाम रहेगी। दशहरा उत्सव के पहले दिन बालीवुड कलाकार साज भट्ट अपनी प्रस्तुति देंगे। क्या मेरा ही दिल मिला तुझे तोड़ने के लिए, हल्की सी बरसात, आहिस्ता-आहिस्ता, सताया न करो, पहला प्यार, मुझे प्यार हो गया, मुस्काराना तेरा, मनजुरे नजर समेत कई धमाकेदार गानों के तरानों पर झुमाएंगे। दूसरे दिन 25 अक्तूबर को पंजाबी गायक कलाकार समीर कौर पंजाबी गानों का तडक़ा लगाएंगे। 26 अक्तूबर को उफानी बैंड की प्रस्तुतियां रहेंगी।
27 को शिव जोत 28 को जसराज जोशी 29 को मोनाली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी। 30 को पहाड़ी नाइट कलाकारों के नाम रहेगी। इसके अलावा इस वर्ष का दशहरा देव संस्कृति के साथ-साथ देश-विदेश की संस्कृति का आदान प्रदान का उत्सव होगा। इसके लिए दशहरे से संबंधित एक आकर्षक तथा जानकारी पूर्ण स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। इसमें कुल्लू जिले की समृद्ध संस्कृति, इतिहास व परंपरा पर आधारित लेख प्रकाशित होंगे। उत्सव में सांस्कृतिक परेड व कुल्लू कार्निवाल के लिए पेशेवर कोरियोग्राफर की सेवाएं ली जाएंगी, ताकि इस कार्य को बेहतर गुणवत्ता के साथ प्रस्तुत किया जा सके। 25 अक्तूबर को होने वाली सांस्कृतिक परेड में 20 से अधिक देशों ने भाग लेने को हामी भरी है। इसके अलावा देश के नार्थ ईस्ट के राज्य के अन्य राज्यों के सांस्कृतिक दल शामिल होंगे।
उधर, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि उत्सव का आगाज रघुनाथ की रथ यात्रा से किया जाएगा। 332 देवी-देवताओं को उत्सव में आने का निमंत्रण दिया गया है। 30 अक्तूबर को कुल्लू कार्निवल का आयोजन होगा, जिसमें पहाड़ी संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिए झांकियां भी निकाली जाएंगी। वहीं दूसरी ओर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि उत्सव में आयोजित कार्यक्रम सभी तक पहुंचे के लिए विभिन्न स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी, ताकि शहर के हर कोने में इसका लाइव प्रसारण देखा जा सके। उन्होंने कहा कि दशहरे के दौरान देवलुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।