विदेश मंत्री एस जयशंकर का चार दिवसीय वियतनाम दौरा संपन्न हो गया है। इस दौरान जयशंकर ने रविंद्रनाथ टैगोर और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार दोनों मंत्रियों ने व्यापार आदान-प्रदान, ऊर्जा, वित्तीय, खनिज, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, संपर्क, रक्षा और सुरक्षा, उन्नत प्रौद्योगिकियों, शिक्षा एवं प्रशिक्षण, विकास सहयोग, न्याय, पर्यटन, थिंक टैंक, सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंधों में आर्थिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।