भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कजाकिस्तान में भारत और मध्य एशियाई देशों के एनएसए की मीटिंग में आतंकवाद का मुद्दा उछाला। डोभाल ने दो टूक कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए सबसे गंभीर खतरा बना हुआ है और यह हर तरह से अनुचित है। मध्य एशियाई देशों के साथ कनेक्टिविटी को महत्व देते हुए डोभाल ने पाकिस्तान और चीन दोनों को खूब सुनाया। क्षेत्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों विशेषतौर पर अफगानिस्तान के संदर्भ में डोभाल ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद से जुड़ा कोई भी कदम अनुचित है, इसकी प्रेरणा कुछ भी रही हो।