हिमाचल में तीन हजार मीटर से ऊंची प्रमुख चोटियों पर हिमपात हुआ है, जो प्रदेश में जल्द सर्दी आने का संकेत है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि प्रदेश के डलहौजी, कुल्लू-मनाली, विशेष रूप से लाहुल-स्पीति तथा कांगड़ा के ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात हुआ है, लेकिन आज यहां मौसम मुख्यत: शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आज से मौसम ठीक रहने के आसार हैं, जिससे ऊपरी इलाकों में निवास करने वाले लोगों को जमा देने वाली शीत लहर से राहत मिलेगी।
शिमला के मौसम कार्यालय के अनुसार केलांग में रात का तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार को तापमान शून्य से 0.7 डिग्री काफी कम था। शिमला का तापमान नौ डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब दो डिग्री कम है। इसके अलावा, पर्यटन स्थल डलहौजी में पिछले दो दिनों में लगभग 80 मिमी बारिश हुई और ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात हुआ। कांगड़ा और बड़ा भंगाल में राजसी धौलाधार पर्वतमाला पर दो बार हिमपात हुआ और मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर पिछले तीन दिनों से हिमपात हो रहा है। शिमला जिला की सबसे ऊंची हाटू चोटी और खदराला में पिछले दो दिनों में भारी हिमपात हुआ।