इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर पांचवी फ्लाइट भारत आ चुकी है. स्पाइसजेट की यह फ्लाट 286 यात्रियों को लेकर आई है, जिसमें 18 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं. बता दें कि युद्ध लड़ रहे इजरायल से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है. इस अभियान के तहत ही भारतीयों की वतन वापसी हो रही है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर पांचवी फ्लाइट के लौटने का ऐलान किया है. उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन के हवाई अड्डे पर यात्रियों का स्वागत करने की तस्वीरें भी साझा कीं. केरल सरकार के मुताबिक फ्लाइट से आए यात्रियों में राज्य के 22 लोग थे.
दरअसल, पहले स्पाइसजेट के विमान A340 को सोमवार को ही लौटना था, लेकिन रविवार को तेल अवीव में उतरने के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी. समस्या को ठीक करने के लिए विमान को जॉर्डन ले जाया गया था. समस्या ठीक करने के बाद विमान मंगलवार को तेल अवीव से लोगों को लेकर वापस लौट आया.
बता दें कि विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू किए गए ऑपरेशन का हिस्सा हैं, जो इजरायल में हमास के हमले के बाद अपने घर वापस लौटना चाहते हैं. तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने पहले ही घोषणा की थी कि बेन गुरियन हवाई अड्डे से विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी.
इजरायल में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया,’ऑपरेशन अजय के तहत, जो भारतीय नागरिक अभी भी इजरायल में हैं और भारत वापस आने की इच्छा रखते हैं, उनसे तत्काल संलग्न यात्रा फॉर्म को पूरा करने का अनुरोध किया जाता है.’ भारतीय दूतावास ने यह भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि ‘ऑपरेशन अजय’ में यात्रा स्लॉट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किए जा रहे हैं.
दूतावास ने बताया था कि इजरायल में हमारे सभी नागरिकों को, जो वहां से निकलना चाहते हैं, सुविधा प्रदान करने के लिए दूतावास चौबीसों घंटे काम कर रहा है. इन यात्रियों की वापसी का खर्च सरकार उठा रही है. इजरायल से पहली चार्टर उड़ान में 212 भारतीय आए थे. वहीं 235 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था शनिवार सुबह वापस पहुंचा था. अब तक कुल 918 भारतीय नागरिकों को इजरायल से भारत लाया जा चुका है. इजरायल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं जिनमें देखभाल करने वाले, छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी शामिल हैं. पेंडिंग 55 फीसदी एरियर को जारी करने की भी मंजूरी दी गई। बैंक कर्मचारी यूनियन ने निर्णय लिया कि कर्मचारी अपने तीन दिन का वेतन सीएम आपदा राहत कोष में देंगे। इस मौके पर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सुधीर दत्त गौतम, वाइस प्रेजिडेंट इंद्र सिंह, अरुण कुमार, सुरजीत सिंह, राज कुमार, कुलजीत सिंह, नीरज, संजय व मनोज आदि मौजूद रहे।