हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित को ‘बी’ ग्रेड का दर्जा मिल गया है। इसके अलावा सालों से लटकी कर्मचारियों की प्रोमोशन का रास्ता भी साफ हो गया है। बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि बैंक को नाबार्ड से बी ग्रेड का दर्जा मिल गया है। दर्जा बढ़ने से अब बैंक द्वारा लोन देने की लिमिट भी बढ़ गई है। पहले यह लिमिट 25 लाख थी लेकिन अब बैंक 40 लाख तक का लोन देने में सक्षम हो गया। इसके अलावा सालों से लटकी क्लास फोर की प्रोमोशन का रास्ता साफ हो गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से क्लास फोर कर्मचारियों की प्रोमोशन और नई भर्ती नहीं हो पाई थी, जिससे स्टाफ की कमी भी हो गई थी और प्रोमोट न होने से कर्मचारियों में भी निराशा थी, लेकिन अब सीएम सुक्खू के निर्देशानुसार जल्द ही विभागीय परीक्षा द्वारा कर्मचारियों को प्रोमोट करने की प्रक्रिया जारी की जाएगी। इसके तहत करीब 250 कर्मचारियों की प्रोमोशन होगी। इसके अलावा इस बार छह साल से बंद बोनस भी कर्मचारियों को दिया जाएगा।
केसीसी बैंक कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पंकज धीमान ने बताया कि मंगलवार बैंक चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया की अगवाई में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कई मसलों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसमें बैंक कर्मचारियों को पेंडिंग 55 फीसदी एरियर को जारी करने की भी मंजूरी दी गई। बैंक कर्मचारी यूनियन ने निर्णय लिया कि कर्मचारी अपने तीन दिन का वेतन सीएम आपदा राहत कोष में देंगे। इस मौके पर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सुधीर दत्त गौतम, वाइस प्रेजिडेंट इंद्र सिंह, अरुण कुमार, सुरजीत सिंह, राज कुमार, कुलजीत सिंह, नीरज, संजय व मनोज आदि मौजूद रहे।