हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता शिकारी देवी मंदिर में पहली बार मूर्तियां बर्फ से ढकी नजर आने से कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कोई इसे शुभ तथा कोई इसे किसी चमत्कार की संज्ञा दे रहे है। इससे पूर्व सर्दी के हर मौसम में यहां तीन से चार फुट तक हुई बर्फ बारी के बावजूद भी ये मूर्तियां कभी बर्फ से नहीं ढक पाई है। जंजैहली के 85 वर्षिय सेवानिवृत्त खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कांशी राम कौशल का कहना है कि यह आश्चर्यजनक बात है कि माता शिकारी देवी मंदिर में इस बार हुई बर्फबारी से जमीन में स्थापित सभी मूर्तियां बर्फ से ढकी नजर आई है। माता शिकारी प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम थुनाग अमित कलथेक का कहना है कि उनके ध्यान में भी किसी ने यह मामला लाया है। कमेटी नवरात्र में पंडितों की टीम द्वारा यहां पाठ करवा रही है।