हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के बाद अब फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट भी उपभोक्ताओं के लिए क्यूआर कोड की सुविधा लाने की तैयारी में है। प्रदेश भर के डिपुओं में क्यूआर कोड लगाने का काम आजकल जोरों पर चला हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश भर के 5100 से अधिक डिपो कैश-लैस हो जाएंगे। ग्राहकों के लिए इसमें सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ऑनलाइन पेमेंट करने से उन्हें छुट्टे पैसे देने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। क्योंकि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी दिक्कतें आती है। जानकारी है कि डिपुओं में क्यूआर कोड लगाने की पहल मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर से होने वाली है, जिसके लिए विभाग पूरी तरह से दिन-रात ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया को मुकम्मल करने में लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिला भर के 307 डिपुओं में क्यूआर कोड लगाने के लिए आजकल काम चला हुआ है।
ऐसा माना जा रहा है कि अगले माह से मिलने वाले राशन की पेमेंट उपभोक्ता ऑनलाइन कर सकेंगे। प्रदेश भर में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारक है, जो कि हर माह डिपुओं से कैश देकर राशन खरीद रहे है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग हमीरपुर के नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि सस्ते राशन के डिपुओं को कैश-लैश करने का अभियान जोरों पर चल रहा है। डिपुओं को क्यूआर कोड मुहैया करवाए जा रहे है, ताकि राशनकार्ड राशन की पेमेंट ऑनलाइन दे सकें। डिपुओं के कैश-लैश होने से डिपोधारकों के साथ-साथ राशनकार्ड धारकों को भी छुट्टे पैसों के झंझट से निजात मिलेगी।