एचपीयू की खेल एवं पाठ्यतर परिषद ने खिलाडियों को सम्मानित करने के लिए समारोह आयोजित किया गया। विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने नॉर्थ जोन एवं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एचपीयू की ओर से प्रतिनिधित्व कर मेडल जीतने और पहले तीन-चार स्थान पाने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया है। खिलाडियों को करीब तीन लाख के नकद पुरस्कार दिए गए हैं। प्रो. बंसल ने कहा कि विवि-कालेजों में खेल सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए सरकार से खेल अकादमी खोलने का आग्रह किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की तैयारियां कर ली गई हैं और इसे पाठ्यक्रम में जल्द शामिल किया जाएगा। प्रति-कुलपति आचार्य राजिंद्र वर्मा ने कहा कि मनुष्य में इच्छा शक्ति हो तो, कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है।
मौके पर शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम निदेशक डॅा. हरी सिंह, धामी कालेज प्राचार्य डॅा. जनेश कपूर, डीएसडब्लू प्रो. एसएल कौशल, सहायक निदेशक डॅा. शमशेर राठौर आदि मौजूद रहे। समारोह में जूडो गोल्ड जीतने वाले इंदौरा कालेज के महेश, इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में 1500 मीटर में सिल्वर और ऑल इंडिया में कांस्य पदक विजेता धर्मशाला कालेज के छात्र शिवम, ऊना कालेज की नॉर्थ जोन की 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल विजेता निकिता, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में सिल्वर जीतने वालीं रिकांगपिओ कालेज की दीपिका, कांस्य पदक विजेता कुल्लू कालेज की एकता, रिकांगपिओ की रितु, धर्मशाला की पुष्पा, ज्योति, भावना देवी, डिंपल, आकर्षित, बिलासपुर कालेज की साक्षी, स्वीटी, संजौली की रिचा, ऊना कालेज की दीपिका, मंडी की अशिता, एमएलएसम सुंदरनगर की नेहा, नेरवा की शीतल, वॉलीबाल टीम की सदस्य धर्मशाला की नेहा, तनिशा, दीपिका, राजगढ़ की सुहानी, आदि होनहारों को नवाजा गया है।