सूबे में एक महीने के भीतर सीमेंट के दो बार दाम बढ़ने से लोगों की जेब में इसका खासा असर पड़ने वाला है. पांच रुपये प्रति बैग दाम बढ़ने से अब एक सीमेंट का बैग 440 से 445 रुपये हो गया है. यह दाम हिमाचल में लोगों को अब सीमेंट के देने होंगे. यहीं नहीं, यह दाम सिर्फ ACC ही नहीं बल्कि प्रदेश में चल रही सभी सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए हैं. जिससे अब सीधे तौर पर लोगों को निर्माण कार्य करने का खर्चा बढ़ सकता है.
जानकारी के अनुसार एसीसी सीमेंट का दाम 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये हो गया है. वहीं, एसीसी गोल्ड के दाम 480 से 485 रुपये हो गए हैं. साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट के दामों में भी पांच रुपये बढ़ोतरी हुई है. अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 440 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं. अंबुजा सीमेंट के दाम 440 से 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं.
इससे पहले सिंतबर महीने में 10 रूपये प्रति बैग बढ़ाया गया था और एक माह के भीतर पांच रुपये और बढ़ाने से यह फैसला लोगों के लिए भारी पड़ रहा है. जानकारी देते हुए ACC सीमेंट विक्रेता बिलासपुर किशन लाल एंड सन्स के मालिक पवन बरूर व सत्या प्रकाश एंड कंपनी के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सीमेंट के दामों में पांच रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई है.
वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट के विक्रेता बरूर ट्रेडिंग कंपनी के संचालक राकेश ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं. अंबुजा सीमेंट विक्रेता नवभारत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक मोहित शर्मा ने बताया कि दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़े हैं.