हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई गई एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल चयन परीक्षा का रिजल्ट एचपी बोर्ड ने घोषित कर दिया है. इस एग्जाम के लिए करीब 858 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था. 651 अभ्यर्थी परीक्षा में अपीयर हुए. जिसमें 327 लड़के व 324 लड़कियां शामिल रही. वहीं, 207 अभ्यर्थी एग्जाम के दौरान अनुपस्थित रहे. यह एग्जाम 10 सितंबर को आयोजित किया गया था.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा एग्जाम का रिजल्ट पूर्व में जारी की गई अस्थाई आंसर की में दर्ज उत्तरों को लेकर परीक्षार्थियों ने आपत्तियां दर्ज करवाई थी. जिसको लेकर विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई है. जिसके आधार पर परिणाम घोषित किया गया है.एग्जाम से संबंधित पूरा डाटा, हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति विभाग/हिमाचल प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को दस्ती तौर पर सौंप दिए जाएंगे. उसके बाद ईएमआरएस स्कूलों में मेरिट के आधार पर दाखिले के लिए आगामी कार्रवाई हिमाचल प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दी जाएगी.
हिमाचल प्रदेश में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल चंबा जिले के होली व पांगी, किन्नौर जिले के निचार तथा जिला लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में स्थापित हैं. जिनमें प्रदेश के सभी जगहों के अनुसूचित जनजाति से संबंध रखने वाले स्टूडेंट्स को क्लास 6 से नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है. इन सभी स्कूलों में 150 स्टूडेंट्स के लिए सीटें उपलब्ध हैं, जिन्हें एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल चयन टेस्ट 2023 की मेरिट लिस्ट के आधार पर भरा जाएगा.