हिमाचल में क्लास थ्री यानी ग्रुप सी की भर्तियों के लिए राज्य चयन आयोग का गठन किस तरह से होगा और परीक्षाओं की प्रक्रिया क्या रहेगी? इसको लेकर दीपक सानन कमेटी की रिपोर्ट अब दिवाली तक आएगी। पहले अक्तूबर महीने में ही रिपोर्ट देने का कार्यक्रम था, लेकिन एक अतिरिक्त कंसल्टेंट मिलने में हुई देरी के कारण रिपोर्ट अब नवंबर में आएगी। राज्य सरकार ने दीपक सानन कमेटी के साथ अतिरिक्त कंसल्टेंट के तौर पर राज्य सचिवालय से रिटायर डिप्टी सेक्रेटरी मोती लाल शर्मा को अंगेज किया है। वह क्लास थ्री के विभिन्न विभागों के पदों के भर्ती नियमों को स्क्रीन करेंगे। इसके बाद फिर इन भर्ती नियमों में होने वाले संशोधन पर सुझाव दिए जाएंगे। अलग-अलग विभागों के एक शैक्षणिक योग्यता वाले पदों के लिए एक ही परीक्षा की सिफारिश की जाएगी।
कमेटी के अध्यक्ष दीपक सानन नए कंसल्टेंट के साथ बैठक करने वाले हैं। कमेटी ने तय किया है कि दिवाली से पहले फाइनल रिपोर्ट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाएगा। हालांकि कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी इसी सप्ताह अवकाश पर भी जा रहे हैं। कमेटी के अध्यक्ष दीपक सानन भी कॉन्फ्रेंस के कारण हिमाचल प्रदेश से बाहर जा रहे हैं।
कार्मिक विभाग के सचिव डॅा. अमनदीप गर्ग ने राज्य चयन आयोग में चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर लगाए गए आईएएस अधिकारी डॅा. राजकृष्ण पुरुथी को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए भारत सरकार की एजेंसी सी डैक से बात करने के निर्देश दिए हैं। इस एजेंसी से यह वार्तालाप अब आधिकारिक होगा। इससे यह पता चल पाएगा कि कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेने के लिए हिमाचल में किस तरह के नेटवर्क की जरूरत है और यदि इस एजेंसी को कम दिया जाए, तो उसकी लागत क्या आएगी? राज्य सरकार राज्य चयन आयोग में दो एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर लगाने के बाद अब चार अन्य अधिकारियों की नियुक्तियां करने वाली है। इसके लिए नए पद क्रिएट करना या एडिशनल चार्ज देने में से कोई एक विकल्प चुना जाएगा। अभी तक कैबिनेट ने राज्य चयन आयोग खोलने का फैसला किया है, लेकिन यहां पद क्रिएट नहीं किए गए हैं। इसलिए नया आयोग को चलाने वाले कर्मचारियों की अभी भर्ती भी नहीं हो पाएगी।