इजरायल-हमास युद्ध के बीच कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने गाजा में एक मानवीय कॉरिडोर खोलने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि 23 लाख लोगों की आबादी वाले इलाके में बढ़ती गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तत्काल मदद की जरूरत है. कनाडा इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार का समर्थन करता है लेकिन युद्ध के भी नियम होते हैं. आपको बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले में पांच कनाडाई मारे गए जबकि तीन अभी भी लापता हैं.