हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब गगल हवाई अड्डे से अन्य क्षेत्रों की संपर्कता बढ़ाने के लिए अमृतसर, कुल्लू व देहरादून के लिए नई उड़ानें शुरू करने की योजना है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डे पर मनी एक्सचेंज काउंटर बनाने के भी प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने यात्रियों के लिए हवाई अड्डे से धर्मशाला तक शटल बस शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा है।
निदेशक ने बताया कि एक विशिष्ट योजना के तहत गगल हवाई अड्डे पर स्थानीय शिल्पकारों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए बहुत ही कम दामों पर स्टाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय शिल्पकार इसका लाभ उठाएं। इस पर अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी बीडीओ अपने क्षेत्र में इस योजना के विषय में जागरूकता फैलाएं तथा स्थानीय शिल्पकारों को इसकी विस्तृत जानकारी देने को कहें।