आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अब काफी रोमांचक हो चले हैं. वर्ल्ड कप में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की 3 मैचों में यह पहली जीत है.
जबकि श्रीलंकाई टीम की इस वर्ल्ड कप में यह हार की हैट्रिक है. टीम ने अभी जीत का खाता नहीं खोला है. इससे एक दिन पहले ही रविवार को अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को हराया था. ऐसे में अब यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक हो गया है.
मुकाबले के बीच में बारिश ने खलल डाली और तेज तूफान भी आया. इसने पूरे स्टेडियम को हिलाकर रख दिया. तूफान के कारण स्टैंड्स में लगे कुछ बड़े बोर्ड भी गिर जाते हैं. अच्छी बात रही कि किसी दर्शक को कोई चोट नहीं आती.
यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 35.2 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली.
उनके अलावा मिचेल मार्श ने भी तूफानी फिफ्टी जमाई और 52 रन जड़े. मार्नस लाबुशेन ने 40 और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. स्पिनर दुनिथ वेलालगे को 1 सफलता मिली.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन ही बना सकी. टीम की शुरुआत जबरदस्त रही थी. कुसल परेरा और पथुम निसंका ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ा.
कमिंस ने निसंका को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया. निसंका ने 67 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल रहे. कमिंस ने इसके बाद दूसरे ओपनर कुसल परेरा को भी बोल्ड कर दिया. परेरा ने 12 चौकों की मदद से 82 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए.
परेरा के आउट होने के बाद श्रीलंका का मोमेंटम बिगड़ गया और पूरी टीम 43.3 ओवर्स में 209 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिला. ग्लेन मैक्सवेल भी एक सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. देखा जाए तो श्रीलंका ने आखिरी नौ विकेट 52 रनों पर खो दिए.