कबड्डी एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहुंचे. कार्यक्रम में सीएम ने एशियन गेम्स में हिमाचल के साथ देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा प्रदेश सरकार खेल नीति में बदलाव करेगी. सरकार खिलाड़ियों को सुविधाएं भी प्रदान करने के लिए कदम उठाएगी. ताकि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिले. वे इसको लेकर एक बैठक भी करेंगे. सरकार ने खिलाड़ियों को नौकरी में कोटा तो दिया है, लेकिन कितने खिलाड़ी को इसका फायदा मिला है, यह अभी सरकार देखेगी.
सीएम सुक्खू ने महिला खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा बेटियों ने न केवल हिमाचल ही नहीं, बल्कि पूरे देश का मान सम्मान बढ़ाया है. सरकार भी इन बेटियों को मान सम्मान देगी. इनके लिए सरकार अलग से कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस बारे में रूपरेखा तैयार कर दी गई है. सीएम ने कहा वह खिलाड़ियों की भावनाओं को समझते हैं. हर बात कहकर पूरी नहीं होती, बल्कि कुछ करके भी पूरी होती हैं. खिलाड़ियों की जो भावनाएं हैं, उन्हें सरकार ध्यान में रखकर जल्द पूरा करेगी.गौरतलब है कि एशियन खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. भारतीय महिला कबड्डी टीम की अगुवाई रितु नेगी ने यह जीत हासिल की. रितु नेगी हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई की रहने वाली हैं. भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी के अलावा हिमाचल प्रदेश की 4 और बेटियां भी भारतीय कबड्डी टीम में शामिल रहीं.