इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास ने तीन ओर से घातक हमले किए है। इस हमले से इजरायल कराह उठा है। इस हमले में हमास के कमांडर मुएताज ईद की अहम भूमिका था। इजरायल के गाजा पट्टी पर किए गए पलटवार में यह हमास कमांडर भी मारा गया। इजरायल को इस कमांडर के 7 अक्टूबर को इजरायल पर अटैक के मामले में वांछित होने की खुफिया जानकारी मिली थी। सटीक खुफिया जानकारी पर गाजा के दक्षिण जिले में इस कमांडर मुएताज ईद को मारकर अंजाम तक पहुंचा दिया गया।
दरअसल, इजरायल की सेना अपने देश पर हुए हमास के अटैक के बाद चुन-चुनकर हमास से बदला ले रही है। बड़ी खबर है कि इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास का एक और बड़ा कमांडर मारा गया है। इस कमांडर का नाम मुएताज ईद था। मुएताज ईद ने 7 अक्टूबर के हमले में बड़ी भूमिका अदा की थी। इजरायल की खुफिया एजेंसी उसी दिन से इसके पीछे थी। सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर इजरायली एयरफोर्स ने गाज़ा के दक्षिणी जिले में एयरस्ट्राइक करके मुएताज को उसके अंजाम तक पहुंचा दिया है। इजरायइ की इस एयरस्ट्राइक में हमास का मिलिट्री बेस पूरी तरह से तबाह हो गया है, जिसका वीडियो भी जारी हुआ है।
इससे पहले कल रात में भी गाजा पर भीषण हवाई हमले हुए थे। इस हमले में हमास के कई आतंकी मारे गए। कई मिलिट्ट्री ठिकाने ध्वस्त हो गए। इजरायल साफ कर चुका है कि हमास को पूरी तरह से मिटाकर रहेंगे। उसके एक एक आतंकी को ढेर कर देंगे। इसी कड़ी में अब तक हमास के कई टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं, जिसमें बिलाल अल केदरा, अली कादी, मुराद अबू मुराद का नाम भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में इजरायली एयफोर्स ने हमास के करीब 250 ठिकानों को तबाह कर दिया है।