भारत साल 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करता दिख सकता है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी पुष्टि की है। पीएम 141वें ओलंपिक समिति के सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा। इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यह दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन देश में लाने का भारत का प्रयास है।
मुंबई में अपने संबोधन के दौरान पीएम ने ओलंपिक खेलों को भारत में कराने को लेकर कई बड़ी बातें कहीं। मोदी ने कहा कि भारतीय ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह 140 करोड़ (1.4 अरब) भारतीयों का सदियों पुराना सपना है, यह उनकी आकांक्षा है। मोदी ने आगे कहा कि हम आपके सहयोग और समर्थन से इस सपने को साकार करना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि भारत को आईओसी का समर्थन मिलेगा। पीएम ने भारत में खेलों की परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सिंधु घाटी सभ्यता (राखीगढ़ी शिलालेख) के समय से चली आ रही है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय न केवल खेल प्रेमी हैं, बल्कि हम इसे जीते भी हैं और देश 2029 में युवा ओलंपिक की मेजबानी के लिए भी उत्सुक है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में वैश्विक आयोजनों की मेजबानी के लिए बुनियादी ढांचा, रसद और आवश्यक संगठनात्मक क्षमता है। उन्होंने G20 शिखर सम्मेलन और भारत की अध्यक्षता का उदाहरण दिया, जिसके दौरान देश के 60 से अधिक शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उन्होंने कहा कि यह हर क्षेत्र में भारत की आयोजन क्षमता का प्रमाण है।
हाल ही में चीन में हुए एशियन गेम्स में भारत के शानदार प्रदर्शन का भी पीएम मोदी ने उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पिछले संस्करण के ओलंपिक और खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई “खेलो इंडिया” पहल भी काफी काम आ रही है। यही वजह रही कि भारत ने एशियाड में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। मोदी ने हाल ही में आयोजित वैश्विक टूर्नामेंटों जैसे कि शतरंज ओलंपियाड, जिसमें 186 देशों ने भाग लिया, फुटबॉल अंडर-17 महिला विश्व कप, हॉकी विश्व कप, महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप, शूटिंग विश्व कप और चल रहे क्रिकेट विश्व कप का उल्लेख किया। क्रिकेट का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि भारत हर साल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग (आईपीएल) का आयोजन करता है।
पिछले साल दिसंबर में TOI को दिए एक विशेष साक्षात्कार में, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुलासा किया था कि सरकार 2036 ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की बोली का समर्थन करेगी। जबकि मोदी ने संभावित मेजबान शहर का खुलासा नहीं किया। ठाकुर ने अहमदाबाद का उल्लेख संभावित उम्मीदवार के रूप में किया था। भारत के रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय आईओसी सत्र के दौरान अपनी ओलंपिक बोली से संबंधित एक रोडमैप पेश करने की उम्मीद है। देश 40 साल बाद आईओसी सत्र की मेजबानी कर रहा है, पिछला सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने शनिवार के उद्घाटन समारोह में कहा कि आज यहां आपकी उपस्थिति, प्रिय प्रधानमंत्री, आपके अद्भुत देश में ओलंपिक खेलों के बढ़ते महत्व का प्रमाण है।