हमास और इजरायल के संघर्ष में अभी तक कई हजारों लोगों की जान जा चुकी है. स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इजरायल दावा कर रहा है कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है. ऐसे में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने हमास से बिना किसी शर्त के बंधकों को तत्काल रिहा करने को कहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में गुतारेस ने मानवीय अपील की. उन्होंने कहा, ‘मैं दो मानवीय अपील करना चाहता हूं एक हमास से और दूसरा इजरायल से. हमास को बिना किसी शर्त के बंधकों को तुरंत रिहा कर देना चाहिए. वहीं, गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता देने के लिए इजरायल को बेरोकटोक पहुंच प्रदान की जानी चाहिए.
गुतारेस ने कहा कि इन दोनों ही हालातों में किसी सौदेबाजी की जरूरत नहीं है. दोनों को तुरंत यह लागू कर देना चाहिए क्योंकि यह सही काम है. गाजा में पानी, बिजली और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी हो रही है.
जानकारी के अनुसार, इजरायल में अभी तक 1400 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं, 3600 से अधिक घायल हैं. वहीं, गाजा पट्टी में करीब 2500 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले, रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा था कि एक अनुमान के अनुसार, गाजा पट्टी में हमास ने 150-200 इजरायलियों को बंधक बना लिया है. उन्होंने कहा था कि वह बंधक बनाए गए लोगों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.