भारत सरकार का कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय अब तक 1 करोड़ 37 लाख से अधिक युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से स्किल्ड कर चुका है। सरकार लगातार बेरोजगार युवाओं को स्किल्ड करने के लिए हर वर्ष योजनाओं को जारी करती है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजन 2023 के अंतर्गत युवाओं से आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के तहत युवा कंट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और जूलरी, लेदर टेक्नोलॉजी समेत 40 क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के तहत देश के 5 हजार ट्रेनिंग सेटर्स पर 32 हजार ट्रेनिंग पार्टनर्स के जरिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगर आप भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तरह ही डिजिटली स्किल्ड होकर डिजिटल सेक्टर में आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला लेकर ये सपना पूरा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत 2015 में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत देश बेरोजगार युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है। 2015 से 2016 तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सफल संचालन के बाद 2016 में योजना का पार्ट 2 लांच किया गया जोकि 2020 तक चला। 2020 में इस योजना का पार्ट 3 शुरू किया गया। पार्ट 3 में तकरीबन 8 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
जून 2022 में पीएमकेवीवाई 3 योजना के अंतर्गत शुरू किए गए कार्यक्रम में एक लाख नागरिकों को स्वास्थ्य देखभाल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 425 जिलों के 33 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 1 लाख 24 हजार नागरिकों ने आवेदन किया था। जिसमें कई नागरिकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3 में शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग, रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग, स्पेशल प्रोजेक्ट के जरिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
पीएमकेवीवाई योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड
पहचान पत्र वोटर
आईडी कार्ड
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे होगा पंजीकरण
देश के इच्छुक युवा पीएम कौशल विकास स्कीम 2023 के तहत आवेदन करने के लिए स्किल इंडिया पोर्टल पर जाएं। जहां जाकर वह रजिस्टर एज ए कंडीडेट का विकल्प चुनकर अपना पंजीकरण करें।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप pmkvy@nsdcindia.org ईमेल आइडी पर मेल कर सकते हैं।
अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं।
अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।