एचआरटीसी नवरात्र पर श्रद्धालुओं को धार्मिक सर्किट बस सेवा की सौगात देगा। पहली बार एचआरटीसी की एक ही बस से श्रद्धालु कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर पाएंगे। यात्रा एक दिन की रहेगी सुबह शुरू होकर शाम को खत्म हो जाएगी। यात्रियों से बसों का सामान्य किराया वसूला जाएगा। खास बात यह रहेगी कि धार्मिक सर्किट में एचआरटीसी हिमधारा एसी बसों का संचालन करेगा। धार्मिक सर्किट बस सेवा के लिए श्रद्धालु एचआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकेंगे। अगर श्रद्धालु पूरी बस की बुकिंग करते है, तो दस फीसदी छूट भी दी जाएगी। इसके साथ रास्ते में खाने के लिए बसें एचआरटीसी के चिन्हित ढाबों या पर्यटन विकास निगम के रेस्टोरेंट पर रुकेगी।
ट्रायल के तौर पर सबसे पहले धर्मशाला, कांगड़ा, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, बगलामुखी व धर्मशाला सर्किट पर बस सेवा शुरू होगी। बस में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी, इसका प्रति यात्री किराया 400 रुपए होगा। नवरात्र में मां चिंतपूर्णी व मां ज्वालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन व कांउटर दोनों तरह से बस सेवा के लिए बुंकिग करवा सकते है। प्रथम दर्शन बस सेवा धर्मशाला से सुबह आठ बजे चलेगी और 10:30 बजे चिंतपूर्णी पहुचेंगी, इसके बाद दो घंटे मंदिर में दर्शन हेतु रुकेगी। सुगम दर्शन 220 रुपए अतिरिक्त तथा चिंतपूर्णी से 12:30 बजे चलेगी तथा दो बजे माता ज्वालाजी पहुंचेगी। इसके बाद ज्वालाजी में दर्शन हेतु दो घंटे रुकेगी तथा चार बजे ज्वालाजी से धर्मशाला की और रवाना होगी और सायं 05:30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। श्रद्धालु सीट बुंकिग को लेकर निगम के 94180-00534 व 01892-224903 दूरभाष नंबर पर भी संपर्क कर सकते है।
मंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुऐ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के आदेशों व जिला प्रशासन ऊना व कांगड़ा की सहायता से प्रथम दर्शन बस सेवा एयर कंडीशन धर्मशाला क्षेत्र द्वारा 21 अक्तूबर से आरंभ की जा रही है, जिसका रूट धर्मशाला-चिंतपूर्णी-ज्वालाजी-धर्मशाला होगा।